‘मड़ई से मास्क मिशन’ के जरिए क्षेत्र में बंटेंगे 5000 मास्क, महिला कर्मवीरों का नहीं थक रहा जज्बा





देवकली। क्षेत्र के विक्रम फाउंडेशन द्वारा ‘मड़ई से मास्क मिशन’ मुहिम चलाकर रोजाना 200 मास्क वितरित करने का काम किया जा रहा है। फाउंडेशन के मुहिम की खास बात ये है कि इसमें महिलाएं शुरू से ही जुटी हुई हैं और कुल 5000 मास्क वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। फाउंडेशन की रिंकी, गरिमा, स्वाति, वर्षा, प्रिया व रानी का जज्बा लगातार बना हुआ है। संस्था के संस्थापक बालेश्वर सिंह ने बताया कि स्व. विक्रमा सिंह ने जीवन के अंतिम समय मड़ई में बिताया और उन्होंने ये निश्चित किया था कि वो अपने गांव में सभी मूलभूत सुविधाएं जिसमें स्कूल, अस्पताल, पोस्ट ऑफिस, पंचायत भवन, रेलवे हाल्ट आदि सुचारू कराएंगे। इसके लिए भरसक प्रयास करेंगे, जिसके बाद से संस्था द्वारा इस मुहिम को शुरू किया गया है। जिसमें प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर असलम अंसारी, मास्क सेनेटाइजिंग इंचार्ज संदीप सिंह, कर्मवीर संगीता, बेबी, प्रियंका, कुंती, गुड़िया व प्रोग्राम एडवाइजर जुटे हुए हैं। बताया कि कुल 5000 मास्क वितरण करने का लक्ष्य है और रोज 200 मास्क बांटें जा रहे हैं। इसके अलावा जो भी इस कार्यक्रम में अपने हुनर का सहयोग करना चाहता है वो भी कर सकता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पहली बार चहारदीवारी के बीच अता हुई ईद की नमाज, ईदगाहों पर लटके रहे ताले लेकिन तैनात रही पुलिस, वर्चुअल बधाईयों की रही धूम
लॉक डाउन के चलते कई माह से बंद ट्रेनों के शुरू होते ही ठग सक्रिय, अवैध टिकटों के साथ जनसेवा केंद्र संचालक चढ़ा औड़िहार आरपीएफ के हत्थे >>