सैदपुर : श्रीराम जानकी मंदिर में शुरू होगा 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत् कथा ज्ञानयज्ञ





सैदपुर। नगर के पक्का घाट स्थित श्रीराम जानकी मन्दिर में शुक्रवार से 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत् कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए आयोजक मंडल ने बताया कि शुभारंभ के पूर्व सुबह साढ़े 8 रामलीला मंच से कलश यात्रा निकाली जाएगी। बताया कि हरिद्वार से आ रहे कथावाचक लालजी महाराज रोजाना अपराह्न साढ़े 3 से शाम साढ़े 6 बजे तक कथावाचन करेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : इंटर व पीजी कॉलेज के मेधावियों का हुआ सम्मान समारोह, 400 बच्चों को मिली साइकिल
जंगीपुर : भट्ठे पर ईंट पथाई कर रहे भाई-बहनों पर गिरी आकाशीय बिजली, दोनों गंभीर रूप से झुलसे >>