गाजीपुर : महावीर जयंती के अवकाश के बावजूद खुले स्कूल, बीईओ ने कही ये बात



गाजीपुर। महावीर जयंती की गुरूवार को सार्वजनिक अवकाश होने का असर क्षेत्र के सभी स्कूलों पर नहीं दिखा। जिसके चलते देवकली के बीईओ ने इस मामले की जांच कराने की बात कही है। गुरूवार को महावीर जयंती होने के चलते स्कूलों सहित कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश था। लेकिन गाजीपुर, नंदगंज, देवकली, सैदपुर आदि क्षेत्रों में कुछ स्कूलों के खुले होने के चलते अभिभावकों व अन्य स्कूल संचालकों ने इस बाबत बीईओ से शिकायत की। देवकली के बीईओ उदयचंद राय ने इस बाबत कहा कि मामला संज्ञान में नहीं था। जांच कराई जाएगी।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज