पहली बार चहारदीवारी के बीच अता हुई ईद की नमाज, ईदगाहों पर लटके रहे ताले लेकिन तैनात रही पुलिस, वर्चुअल बधाईयों की रही धूम
सैदपुर। मुस्लिमों का महापर्व ईद सोमवार को बेहद शांतिपूर्ण व सादगी से मनाया गया। सरकार के आदेश व प्रशासन की सख्ती के चलते नगर सहित आस पास के गांवों के ईदगाहों के ताले नहीं खुले और लोगों ने अपने-अपने घरों से ही नमाज अता करके ईद का पर्व मनाया। इस दौरान सुबह से ही सभी ईदगाहों के सामने पीएसी व पुलिस तैनात थी। सख्ती के चलते न तो ताले खुले और न ही वहां कोई नमाजी पहुंचा। घरों में नमाज अता करने के बाद ज्यादातर लोगों ने फोन पर ही एक दूसरे को बधाई दी। हालांकि आंशिक तौर पर कुछ लोग बाहर निकले और बधाईयां दीं। वहीं कोतवाल श्यामजी यादव, चौकी इंचार्ज सुनील दुबे, भितरी में चौकी इंचार्ज राकेश त्रिपाठी, भीमापार में अभिषेक सिंह आदि लगातार चक्रमण करते रहे और लोगों को घरों से न निकलने की ताकीद करते रहे। ........................................ देवकली। ईद के मौके पर सोमवार को सभी ने घरों में ही नमाज पढ़ीं और फिर एक दूसरे को फोन पर बधाईयां दीं। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष नईम प्रधान ने कहा कि ये पहला मौका है जब घरों की चहारदीवारी में ईद की नमाज पढ़ी गई है। लेकिन आज चहारदीवारी में पढ़ी जाने वाली इस नमाज के बदौलत हम और हमारी आने वाली पीढ़ियां ईदगाह में नमाज पढ़ेंगी। सभी मुस्लिमजनों को घरों में रहकर पर्व मनाने पर आभार जताते हुए कहा कि सभी के सहयोग ने बेहतरीन एकता का परिचय दिया है। ......................................... खानपुर। क्षेत्र में ईद-उल-फित्र का पर्व भले ही घरों की चहारदीवारी में मनाया गया लेकिन इस पर्व पर लोगों में काफी उत्साह व उल्लास रहा। कोरोना के चलते लोगों ने अपने घरों में ही नमाज़ अदा किया और गले मिलने की बजाय एक दूसरे को दूर से ही सलाम कर रहे थे। वहीं एक दूसरे के घर जाकर बधाईयां देने के बजाय लोग सोशल मीडिया से बधाईयां दे रहे थे। वहीं बाजारों के बंद होने से अधिकांश लोगों ने सीमित संसाधनों में ही ईद मनाई। सुरक्षा के लिए पुलिस लगातार चक्रमण करती रही।