गाजीपुर : भाजपा का गांव व वार्ड चलो अभियान शुरू, जिलाध्यक्ष आदि ने गांवों में जाकर सरकार की बताई उपलब्धियां





गाजीपुर। भाजपा के स्थापना दिवस साप्ताहिक समारोह के तहत तीन दिवसीय गांव व वार्ड चलो अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान अभियान के पहले दिन जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने सादात नगर व जंगीपुर के बिरनो स्थित भवरहां में व्यापक जनसंपर्क किया और केन्द्र सरकार के 11 वर्ष तथा प्रदेश सरकार के 8 वर्षों की गौरवशाली उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराया। जिलाध्यक्ष ने सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से सम्पर्क कर भाजपा की नीतियों और विचारों के बारे में बताते हुए कहा कि भाजपा देश की प्रगति और लोगों के विकास व सम्मान के लिए कटिबद्ध होकर काम कर रही है। इस मौके पर जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, सुनील कुशवाहा, मन्नू राजभर, कार्तिक गुप्ता आदि रहे। वहीं जखनियां के बरहट में पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क करते हुए मुस्लिम समुदाय के वरिष्ठ नागरिकों संग बैठक की। कहा कि सरकार आज समाज के कमजोर से कमजोर वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित होकर काम कर रही है। इस दौरान उन्होंने लोकतंत्र सेनानी दयाशंकर दुबे को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रदीप सिंह, ओमकार सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : मुड़ियार में कैबिनेट मंत्री का हुआ भव्य स्वागत, युवाओं का किया मार्गदर्शन
देवकली : गाजीपुर की शिल्पी ने राज्य स्तर के एथलेटिक्स में जीता स्वर्ण पदक, आगामी जून में अमेरिका में करेंगी प्रतिभाग >>