गाजीपुर : डिलियां के कंपोजिट स्कूल में मना वार्षिकोत्सव, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नामांकन के लिए की अपील



गाजीपुर। क्षेत्र के डिलिया स्थित कंपोजिट स्कूल में बुधवार को वार्षिकोत्सव मनाते हुए नामांकन मेला व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद मेधावियों को सम्मानित किया। अभिभावकों से कहा कि बच्चे ही देश के सुनहरे भविष्य का निर्माण करेंगे। शिक्षकों से अपील किया कि वो अभिभावकों को जागरूक करके बच्चों का अधिक से अधिक संख्या में सरकारी स्कूलों में नामांकन कराएं। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसकी सभी ने खूब सराहना की। उन्होंने स्कूल चलो अभियान, स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि मुद्दों पर शानदार नाटक प्रस्तुत किया। वहीं छोटे बच्चों ने मानव पिरामिड बनाकर लोगों को हैरान कर दिया। इसके बाद बीईओ आलोक कुमार ने कई नए बच्चों का नामांकन किया और विशेष उपलब्धि वाले बच्चों को सम्मानित किया। इस मौके पर अजय श्रीवास्तव, एसआरजी अभिषेक, एआरपी नीरज सिंह, प्रधानाध्यापिका मंजू राय, नोडल शिक्षण संकुल डॉ ऋतु श्रीवास्तव आदि रहे।