जमानियां : जमानियां-धरम्मरपुर के पक्का पुल पर धड़ल्ले से चल रहे ओवरलोड वाहन, हाईटगेज बैरियर की मांग





जमानियां। जमानियां से धरम्मरपुर तक पक्का पुल से ओवरलोड वाहनों का परिचालन रूकने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना हजारों की संख्या में ओवरलोड वाहनों का आवागमन जारी है। जिससे पुल जगह-जगह दरकने लगा। स्वयंसेवी संगठन से लेकर क्षेत्रीय भाजपा नेताओं द्वारा आवाज उठाने के बावजूद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौन साधे हुए हैं। ओवरलोड वाहनों से पुल के खराब होने की शिकायत पर पीडब्ल्यूडी व राज्य सेतु निगम ने पुल का निरीक्षण कर पुल में पड़ी दरारों को भर दिया था। लेकिन आज तक पुल हैंडओवर नहीं किया जा सका है। जिससे पुल पर हाईटगेज बैरियर नहीं लग सका है। ऐसे में अब नवागत एसडीएम के सामने पुल से ओवरलोड वाहनों का आवागमन रोकने की चुनौती है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : अखिलेश यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए समाजवादी महिला सभा ने दिल्ली सीएम का फूंका पुतला, की नारेबाजी
गाजीपुर : विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहीं राज्यसभा सांसद सहित 3 को मुकदमे में न्यायालय ने पाया दोषमुक्त >>