भीमापार : ‘मैं अपनी जान देने जा रहा हूं’, पोस्ट करते ही डीजीपी कार्यालय ने लिया संज्ञान, पुलिस ने बचा ली युवक की जान





भीमापार। खानपुर थानाक्षेत्र के उचौरी गांव निवासी युवक द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने संबंधी पोस्ट का डीजीपी कार्यालय के सोशल मीडिया सेल ने संज्ञान लिया। जिसके बाद पता चलते ही पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाई और युवक की जान बचा ली। उचौरी निवासी युवक आशीष कुमार औड़िहार जंक्शन पर पिता के साथ गन्ने का जूस बेचकर परिवार चलाने में मदद करता है। उसका किसी युवती के प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच युवती से उसे सकारात्मक परिणाम नहीं मिला तो उसने जहर खाकर आत्महत्या करने की बात बताते हुए वीडियो पोस्ट इंस्टाग्राम पर किया। ये पोस्ट किसी तरह से डीजीपी कार्यालय के सोशल मीडिया सेल के पास पहुंची तो वहां से गाजीपुर की मीडिया सेल को सूचित किया गया। जिसके बाद वहां से तत्काल संबंधित थाने की पुलिस को सूचित किया गया और युवक को बचाने का निर्देश दिया गया। इसके बाद स्थानीय पुलिस उसके घर पहुंची और उससे वार्ता करते हुए उसकी काउंसिलिंग कर उसे समझाया और भविष्य में भी ऐसा न करने की बात कही। इसके बाद उसके अकाउंट से उक्त वीडियो को हटवाया। जिसके बाद परिजनों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया। युवक की जान बचने के बाद परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : भीषण आंधी ने जमकर मचाई तबाही, उड़कर आए सीमेंटेड टीन शेड से अधेड़ गंभीर, सड़क पर गिरे 3 पोल से आपूर्ति ठप
नंदगंज : भीषण आंधी में बर्बाद हुई गेहूं की फसलें, थाने में लगा दशकों पुराना पेड़ ताश के पत्तों सा गिरा, 2 पुलिस वैन हुए क्षतिग्रस्त >>