देवकली : कांग्रेस, सपा ने हमेशा तोड़ा संविधान और किया बाबा साहब का अपमान, अब वो कर रहे संविधान की बात - कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर





सैदपुर। पूरे देश व प्रदेश में सर्वाधिक दिनों तक शासन करने वाली कांग्रेस व तथा सपा ने समाज के अत्यंत पिछड़े वर्ग के लोगों के हक और अधिकारों का आज तक सिर्फ हनन व क्षरण करते हुए समाज के सबसे कमजोर और असंगठित लोगों के अधिकारों को नुकसान पहुंचाया है। उक्त बातें गुरूवार की अपराह्न 3 बजे सैदपुर के धुआर्जुन में आयोजित भाजपा के अतिपिछड़ा सामाजिक बैठक को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहीं। उन्होंने कहा कि आगामी 18 मई को सैदपुर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज में प्रस्तावित वाराणसी मंडल के चार जनपद गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर और चंदौली जिले के अति पिछड़ा वर्ग सम्मेलन की आज तैयारी बैठक की जा रही है। कहा कि वतर्मान समय में पिछड़ों का सर्वांगीण विकास तथा सम्मान भाजपा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकारें पूरी निष्ठा से कर रही हैं। कहा कि आज तक किसी राजनैतिक दल या सरकार ने अगर समाज के हर वर्ग को नेतृत्व दिया है तो वो निःसंदेह रूप से भाजपा व भाजपानीत सरकारें हैं। कहा कि पिछड़े वर्ग के लिए आजादी के 76 वर्षों बाद ये स्वर्णिम काल चल रहा है। कहा कि 76 वर्ष के आजाद हिंदुस्तान में वर्तमान समय की राजनीति में ऐसा समय, ऐसी राजनीति, ऐसा मौका कभी हम लोगों के पास न तो कभी आया था और न ही कभी आएगा। कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस, सपा, बसपा आदि द्वारा जो बातें कही जा रही थीं, उसको सुनकर आश्चर्य हो रहा है। कहा कि कांग्रेस संविधान की बात कर रही थी तो समाजवादी पार्टी आरक्षण की बात कर रही थी। कहा कि इन लोगों ने देश के अंदर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का सबसे ज्यादा अपमान किया है, देश के संविधान को तोड़ने करने का काम किया है और यही लोग संविधान की बात कर रहे हैं। इस मौके पर पूर्व विधायक शिवपूजन राम, मुन्ना निषाद, अभय प्रजापति, पूनम मौर्या, रामशीष चौहान, प्रेमसागर राजभर, अरविंद पटवा, सुभाष चौहान, इन्द्रदेव कुशवाहा, योगेन्द्र शर्मा, गुड्डू राजभर, प्रदीप राजभर, सुनील यादव, उमाशंकर यादव, कमलेश कुशवाहा, शिवमंगल वियार, धर्मवीर राजभर, पंकज सिन्हा, गिरेन्द्र चौहान, विनोद प्रजापति, बैजनाथ चौधरी, डब्लू राजभर, भारत भीम चौहान आदि रहे। अध्यक्षता ग्राम प्रधान बब्लू राजभर व संचालन भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर ने किया। आभार पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनिल राजभर ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जंगीपुर : सपा सांसद ने भाजपानीत सरकारों पर किया हमला, युवाओं से की एकजुटता की अपील
मुहम्मदाबाद : सीवान में चर रही भेड़ों पर गिरी आकाशीय बिजली, जिंदा जलकर राख हुईं 15 भेड़ें, 7 गंभीर रूप से झुलसीं >>