देवकली : चक्रवाती हवा व कुछ देर की मूसलाधार बारिश ने बर्बाद हुई गेहूं की फसल, 2 पेड़ व 2 पोल गिरने से बिजली गायब



देवकली। गुरूवार को पूरे क्षेत्र में आए चौतरफा तूफान व चक्रवाती हवा चलने के कारण पूरे क्षेत्र में जनजीवन काफी प्रभावित रहा। इस दौरान चक्रवाती हवा से टीन शेड उड़ने व पेड़ जाने से लोगों को काफी समस्या हुई। क्षेत्र के सोन्हुली गांव में दो पेड़ गिर गए। वहीं दो विद्युत पोल को भी आंधी ने तार समेत धराशायी कर दिया। जिससे पूरे गांव में जहां आपूर्ति ठप हो गई, वहीं सड़क पर आवागमन ठप हो गया। आपूर्ति बाधित होने से आमजन का बुरा हाल है। वहीं कुछ ही देर की लेकिन मूसलाधार बारिश होने के चलते जहां एक तरफ गेहूं की खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ, वहीं खेत में काटकर रखी गई फसल व भूसा बर्बाद हो गया।

अन्य समाचार
फेसबुक पेज