दुल्लहपुर : गाजीपुर जिले में बाइकें चोरी कर आजमगढ़ में बेचने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद



दुल्लहपुर। स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र से बाइकों की चोरियां करके उन्हें बेचने वाले दो शातिर चोरों को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। सूचना के आधार पर एसओ केपी सिंह ने जलालाबाद सीमा पर सरसेना में चेकिंग शुरू की। उसी समय दो संदिग्ध बाइक से गुजरे। उनका हावभाव देखकर पुलिस ने उन्हें रोका तो वो भागने लगे। जिसके बाद उन्हें पकड़कर थाने लाया गया। सख्ती से पूछताछ में उन्होंने बताया कि वो क्षेत्र में बाइकों की चोरियां करते हैं। उनके पास मौजूद बाइक चोरी की है और इसे वो बेचने के लिए आजमगढ़ जा रहे थे। उन्होंने अपना नाम इमरान अली पुत्र अब्दुल हफीज व जमील अली पुत्र आलम निवासी जलालाबाद बताया। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। टीम में एसओ के साथ एसआई सर्वजीत यादव, हेकां रमेश प्रसाद, कां. अमित प्रसाद व अश्वनी सिंह रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज