गाजीपुर : विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहीं राज्यसभा सांसद सहित 3 को मुकदमे में न्यायालय ने पाया दोषमुक्त





गाजीपुर। 2027 के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान दर्ज मुकदमे में न्यायालय ने राज्यसभा सांसद सहित 2 को दोषमुक्त कर दिया है। जिसके बाद उनके समर्थकों में हर्ष का माहौल है। 2017 के चुनाव के दौरान नंदगंज थाने में तत्कालीन प्रत्याशी रहीं डॉ संगीता बलवंत सहित भाजपा कार्यकर्ता भानु जायसवाल व धीरज जायसवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद मुकदमे में सुनवाई हुई और तमाम गवाहों को सुनने के बाद अदालत ने तीनों पर लगे आरोप को गलत पाया और उन्हें दोषमुक्त करार दिया। जिसके बाद समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमानियां : जमानियां-धरम्मरपुर के पक्का पुल पर धड़ल्ले से चल रहे ओवरलोड वाहन, हाईटगेज बैरियर की मांग
जखनियां : ‘जुगाड़ू’ आय प्रमाणपत्र बनाने पर निलंबन से बौखलाए लेखपाल ने सीएससी संचालक अधिवक्ता को खुलेआम पीटा, तहसील में गाड़ी छोड़ हुआ फरार >>