जखनियां : ‘जुगाड़ू’ आय प्रमाणपत्र बनाने पर निलंबन से बौखलाए लेखपाल ने सीएससी संचालक अधिवक्ता को खुलेआम पीटा, तहसील में गाड़ी छोड़ हुआ फरार





जखनियां। ‘जुगाड़ू’ आय सहित जाति व निवास प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में पूरे पूर्वांचल में सुर्खियां बटोर रहा जखनियां तहसील अपने निलंबित लेखपाल की दबंगई के चलते एक बार फिर से चर्चाओं में आ गया। इस फर्जीवाड़े में मिलीभगत करने के आरोप में निलंबित किए गए लेखपाल ने खुन्नस में आकर अपने मनबढ़ साथियों के साथ ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाले अधिवक्ता के केंद्र में घुसकर उससे मारपीट की है। जिसके बाद हड़कंप मच गया। मामला बढ़ने व अधिवक्ताओं के एकजुट होने के बाद आरोपी लेखपाल व उसके साथ मौके से फरार हो गए। हुआ ये कि जखनियां तहसील के एक संविदाकर्मी पर अवैध तरीके से हजारों प्रमाणपत्र बनाने का आरोप है। इस मामले में लेखपाल राहुल यादव की संलिप्तता पाए जाने पर उसे निलंबित कर दिया गया था। आरोप है कि अपने निलंबन से बौखलाया लेखपाल राहुल यादव अपने मनबढ़ साथियों के साथ गाड़ी से तहसील के बाहर ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाले अधिवक्ता फरहत अंसारी के यहां पहुंचा और अधिवक्ता को अपशब्द कहते हुए उसे जबरन अपनी गाड़ी में बिठाया और तहसील में पहुंचा। यहां अपने साथियों के साथ अधिवक्ता को गालियां देते हुए बुरी तरह से मारा-पीटा। इधर अधिवक्ता साथी को जबरन गाड़ी में बिठाकर तहसील में लाने व पीटने की बात जैसे ही अन्य अधिवक्ताओं को पता चली तो वो आक्रोशित हो गए और वहां जुटकर आरोपी लेखपाल व उसके साथियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। जिसके बाद तहसील में हड़कंप मच गया। पीड़ित अधिवक्ता ने बताया कि वो सिर्फ ऑनलाइन फॉर्म भरता है। ऐसे में उसकी क्या गलती है। इधर अधिवक्ताओं के आक्रोश के बाद मौके पर तहसीलदार देवेंद्र यादव पहुंचे और कहा कि इस मामले में आरोपी लेखपाल का पहले ही निलंबन हो चुका है। ऐसे में अब मामला पुलिस का है और पुलिस ही उस पर कार्रवाई करेगी। इधर घटना के बाद अधिवक्ताओं को जुटता देख आरोपी लेखपाल व उसके साथी अपनी बोलेरो गाड़ी छोड़कर मौके से पैदल ही फरार हो गए। तहसीलदार को मौके पर उसकी गाड़ी में मिली, जिसमें खसरा-खतौनी रखा हुआ एक झोला बरामद हुआ। घटना के बाबत पीड़ित ने थाने में लेखपाल के खिलाफ तहरीर दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहीं राज्यसभा सांसद सहित 3 को मुकदमे में न्यायालय ने पाया दोषमुक्त
दुल्लहपुर : गाजीपुर जिले में बाइकें चोरी कर आजमगढ़ में बेचने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद >>