जखनियां : आकाशीय बिजली गिरने से आंखों के सामने इकलौते पुत्र की हुई दर्दनाक मौत, मां गंभीर रूप से झुलसी, भैंस भी मरी





जखनियां। गुरूवार को पूरे क्षेत्र में आए चौतरफा तूफान के बाद दुल्लहपुर क्षेत्र के शिवपुर में गिरी आकाशीय बिजली ने मां के सामने बेटे की जान ले ली। जिसके परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं बगल में मौजूद झुलसी मां को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा भैंस की भी बिजली गिरने से मौत हुई है। जिला प्रशासन ने गुरूवार की दोपहर 1 बजे आकाशीय बिजली गिरने का अनुमान लगाते हुए लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी थी। इस बीच आए तूफान व बारिश से अपनी मड़ाई के बाद निकले भूसे को बचाने के लिए दुल्लहपुर निवासिनी सीमा देवी पत्नी जनार्दन यादव अपने 16 साल के बेटे अंकुर यादव के साथ खेत में गई थी। जहां खेत में काम करने के दौरान जैसे ही बारिश शुरू हुई तो सीमा व उसका बेटा पेड़ के नीचे जाकर उससे सटकर बैठ गए। उसी समय पेड़ पर बिजली गिरी और सटे होने के चलते मां के सामने ही अंकुर की जहां मौके पर ही मौत हो गई, वहीं सीमा गंभीर रूप से झुलस गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। आसपास के ग्रामीण शोर मचाते हुए दौड़े और दोनों को सीएचसी पहुंचाया, जहां अंकुर को मृत घोषित कर सीमा को रेफर कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं आंखों के सामने अपने इकलौते बेटे की मौत देख मां का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक 3 बहनों का इकलौता भाई था। उनकी राखी की थाली सूनी होने से सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा मुड़ियारी में भी आकाशीय बिजली गिरी। गांव निवासी रामा यादव के घर के बाहर भैंस बंधी थी। इस बीच दोपहर में भैंस पर आकाशीय बिजली गिरी और उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में शोक का माहौल है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : भीषण आंधी में बर्बाद हुई गेहूं की फसलें, थाने में लगा दशकों पुराना पेड़ ताश के पत्तों सा गिरा, 2 पुलिस वैन हुए क्षतिग्रस्त
जखनियां : इंटर व पीजी कॉलेज के मेधावियों का हुआ सम्मान समारोह, 400 बच्चों को मिली साइकिल >>