नंदगंज : भीषण आंधी में बर्बाद हुई गेहूं की फसलें, थाने में लगा दशकों पुराना पेड़ ताश के पत्तों सा गिरा, 2 पुलिस वैन हुए क्षतिग्रस्त



नंदगंज। पूरे क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और तेज आंधी के साथ तेज बारिश शुरु हो गई। जिससे पूरे क्षेत्र में भारी तबाही मच गई। क्षेत्र में अनेकों पेड़ धराशायी होने के साथ ही बिजली के पोल टूट गये, जिससे पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। वहीं मूसलाधार बरसात में खेतों में गेहूं की खड़ी फसल बर्बाद होने से किसान दुःखी तथा मायूस हैं। तेज आंधी तूफान में पश्चिमी रेलवे क्रासिंग के पास मौजूद एक नीम का पेड़ सड़क पर ताश के पत्तों सा धराशायी हो गया। जिससे आवागमन ठप हो गया। गिरे हुए पेड़ को जेसीबी से हटाया गया तो आवागमन बहाल हुआ। वहीं नंदगंज थाना परिसर में लगा 60 वर्ष पुराना विशाल नीम का पेड़ भी आंधी में जड़ से धराशायी हो गया। पेड़ के नीचे खड़ी थाने की दो सरकारी गाड़ियां भी दबकर क्षतिग्रस्त हो गयीं। संयोग अच्छा था कि वहां कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं तेज आंधी के कारण बाघी, बेलसड़ी में बिजली पोल टूट गया। साथ ही खेतों में काटकर रखे गये गेहूं की फसल पानी में भीगकर खराब हो गई। वहीं खेत में खड़ी फसल आंधी के चलते गिर गई है।