लॉक डाउन के चलते कई माह से बंद ट्रेनों के शुरू होते ही ठग सक्रिय, अवैध टिकटों के साथ जनसेवा केंद्र संचालक चढ़ा औड़िहार आरपीएफ के हत्थे





सैदपुर। लॉक डाउन के चलते बीते कई माह से पूरे देशभर में ट्रेनें बंद हैं। लेकिन 1 जून से शुरू हो रही कई ट्रेनों के चलने से पूर्व ही अवैध टिकट का कारोबार करने वाले भी सक्रिय हो गए। लेकिन उनकी सक्रियता पर आरपीएफ प्रभारी नरेश कुमार मीणा की सक्रियता भारी पड़ी और उन्होंने सीआईबी टीम के साथ एक अवैध टिकट के कारोबारी को कई टिकटों के साथ धर दबोचा। सोमवार को औड़िहार आरपीएफ प्रभारी नरेश कुमार मीणा को सूचना मिली कि शादियाबाद में टिकटों का अवैध कारोबार हो रहा है। जिसके बाद उन्होंने सीआईबी के एसआई अरविंद यादव के साथ शादियाबाद स्थित गुप्ता कम्प्यूटर व जनसेवा केंद्र पर छापेमारी करते हुए वहां से फर्जी तरीके से निकाले गए 14 हजार 424 रूपए कीमत के 14 ई-टिकट के साथ ही 4 अवैध आईडी, 1 लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल, दो कम्प्यूटर व 19 हजार 850 रूपए नकद बरामद किया। जिसके बाद उन्होंने दयालपुर निवासी दुकानदार सीताराम साहू पुत्र सूर्यनाथ साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस दौरान टीम में हेड कांस्टेबल प्रमोद झा, कां. रामबहादुर यादव, फेकन सिंह यादव, कृष्णगोपाल यादव, देवेन्द्र यादव, सुमित खरवार, राम मिश्रा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ‘मड़ई से मास्क मिशन’ के जरिए क्षेत्र में बंटेंगे 5000 मास्क, महिला कर्मवीरों का नहीं थक रहा जज्बा
पूर्व मंत्री की रसोई से जन-जन तक पहुंचा खाना व सेवईं, विजय मिश्र ने दी ईद की बधाईयां >>