सैदपुर : मुड़ियार में कैबिनेट मंत्री का हुआ भव्य स्वागत, युवाओं का किया मार्गदर्शन



सैदपुर। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर धुआर्जुन में कार्यक्रम से लौटने के बाद युवा नेता आशीष श्रीवास्तव के मुड़ियार स्थित आवास पर पहुंचे। जहां युवाओं ने उनका स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री का धुआर्जुन में कार्यक्रम आयोजित था। उसे संबोधित करने के बाद वो लौट रहे थे। युवा नेता आशीष श्रीवास्तव के साथ युवाओं ने फूल मालाओं से मंत्री को लाद दिया और उन्हें स्मृति चिह्न प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं के साथ वार्ता कर उनका मार्गदर्शन किया और फिर रवाना हो गए। इस मौके पर मोहित मिश्रा, अमित सिंह, पवन, अखिलेश, राजिद, शनि, नमन, शिवम, साहिल, सुधीर आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज