सैदपुर : भीषण आंधी ने जमकर मचाई तबाही, उड़कर आए सीमेंटेड टीन शेड से अधेड़ गंभीर, सड़क पर गिरे 3 पोल से आपूर्ति ठप



सैदपुर। गुरूवार को पूरे जिले सहित हर क्षेत्र में आई तेज आंधी संग बारिश ने पूरे क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई। जिसमें कई जगह घर के छप्पर उड़े तो कई जगह पेड़ व विद्युत पोल टूटकर सरेराह गिर पड़े। घटना में एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे सीएचसी लाया गया, जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। गुरूवार की दोपहर करीब 1 बजे आई तेज आंधी व बारिश के दौरान हसनपुर निवासी 55 वर्षीय मटरू यादव पुत्र देवनाथ अपने घर के बाहर खड़ा था। इस बीच तेज आंधी में पड़ोस के रामदयाल के घर पर लगी सीमेंटेड चादर उड़कर आई और मटरू के सिर पर गिर पड़ी। घटना में मटरू का सिर करीब 25 सेमी तक फट गया और वो खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ा। जिसके बाद उसे फौरन सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हाल में वाराणसी रेफर कर दिया गया। इसके अलावा खानपुर थानाक्षेत्र के फरिदहां में तेज आंधी में बिजली के 3 पोल के एक-एक कर बीच सड़क पर गिर पड़े। जिससे पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति जहां ठप हो गई, वहीं आवागमन बाधित हो गया। संयोग अच्छा था कि पोल गिरते समय तेज आंधी व बारिश होने के चलते लोग सुरक्षित स्थानों पर खड़े थे, जिससे वो पोल की जद में नहीं आए, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद सड़क पर आवागमन ठप हो गया। इसके बाद पोल को सड़क से हटवाया गया, जब जाकर आवागमन बहाल हुआ। वहीं पूरे क्षेत्र में बिजली ठप हो गई।


