जखनियां : अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त की अंबेडकर प्रतिमा, पुलिस ने मामला सुलझाया



जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के पदुमपुर मैगरराय गांव में अराजक तत्वों ने बीती रात अंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी। सुबह उधर से गुजरे लोगों ने ये देखा तो उनमें आक्रोश पनप गया। जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। पुलिस ने लोगों को समझाया और वहां कैमरा लगाने का आश्वासन दिया। गांव में अंबेडकर प्रतिमा लगाई गई है। लेकिन बीती रात किसी बदमाश ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह गुजरे लोगों ने ये देखा तो वो आक्रोशित हो गए। मौके पर पहुंचे कोतवाल शैलेष मिश्र ने प्रतिमा को दुरूस्त कराई और वहां कैमरा लगवाने का आश्वासन दिया। तब जाकर मामला खत्म हुआ। इस बाबत प्राथमिक समिति सदस्य विजय सहाय ने तहरीर दी। बता दें कि इसी जमीन को लेकर बीते कई माह से समिति प्रबंधन में हेराफेरी करने को लेकर विवाद चल रहा था। जिसमें एक पक्ष के लोग अंबेडकर जयंती के दिन पूजा-पाठ करने के लिए एसडीएम से अनुमति लेने भी गए थे। इस बीच किसी बदमाश ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया।