बिरनो : मिक्सर मशीन बांधकर हाईवे पर रांग साइड में आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को रौंदा, 1 की मौत, मृतक का असलहा लेकर साथी फरार



बिरनो। थानाक्षेत्र के सियारामपुर चट्टी पर वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर बीती रात रांग साइड से जा रही तेज रफ्तार मिक्सर मशीन ने बाइक को रौंद दिया। जिसमें अधेड़ की मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घायलों को इलाज के लिए भेजा गया। बीती रात दारानगर निवासी 50 वर्षीय बच्चेलाल सेठ व मनीरूद्दीन अपने एक साथी के साथ बाइक से आ रहे थे। अभी वो सियारामपुर चट्टी पर पहुंचे थे कि तभी फोरलेन पर गलत लेन में मिक्सर मशीन बांधकर आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को रौंद दी। जिसमें बच्चेलाल व मनीरूद्दीन घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए दोनों को सीएचसी भेजा, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान बच्चेलाल की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों ने मृतक का असलहा व रूपया लेकर भागने का आरोप लगाया। मृतक के भाई रूपेश सोनी ने तहरीर देते हुए बताया कि बाइक पर मौजूद तीसरा व्यक्ति दुर्घटना के बाद बच्चेलाल का लाइसेंसी रिवाल्वर व रूपया लेकर फरार हो गया है। पुलिस ने दुर्घटना के साथ ही असलहा व नकदी गायब होने का भी मामला दर्ज किया है।