मुहम्मदाबाद : सीवान में चर रही भेड़ों पर गिरी आकाशीय बिजली, जिंदा जलकर राख हुईं 15 भेड़ें, 7 गंभीर रूप से झुलसीं





मुहम्मदाबाद। क्षेत्र के लौआडीह गांव के सीवान क्षेत्र में गुरूवार को आकाशीय बिजली गिरने से वहां चर रही 15 भेड़ों की झुलसकर मौत हो गई। वहीं 7 भेड़ें गंभीर रूप से झुलस गई हैं। घटना के बाद झुलसी भेड़ों का उपचार किया जा रहा है। वहीं 15 भेड़ों की मौत के बाद भेड़ मालिक रोने बिलखने लगा। कुंडेसर निवासी शिवगोविंद पाल भेड़पालन कर परिवार का भरण पोषण करता है। गुरूवार की दोपहर में वो हमेशा की तरफ लौआडीह के सीवान में भेड़ों को चरा रहा था। उसी समय आकाशीय बिजली गिरी और उसमें 22 भेड़ें झुलस गईं। जिसमें से 15 की मौत हो गई, वहीं 7 गंभीर रूप से झुलस गईं। घटना के पशुमालिक को लाखों का नुकसान हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद झुलसी भेड़ों का उपचार कराया गया। वहीं लाखों का नुकसान होने से शिवगोविंद रो रहा था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : कांग्रेस, सपा ने हमेशा तोड़ा संविधान और किया बाबा साहब का अपमान, अब वो कर रहे संविधान की बात - कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर
सैदपुर : मुड़ियार में कैबिनेट मंत्री का हुआ भव्य स्वागत, युवाओं का किया मार्गदर्शन >>