सैदपुर : धर्म पूछकर 28 सैलानियों की नृशंस हत्या के विरोध में भाजपाईयों ने फूंका पाकिस्तानी पीएम का पुतला, चप्पलों से पीटकर की मांग


सैदपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष हिंदू सैलानियों से उनका धर्म पूछकर उनकी हत्या किए जाने के आक्रोश में बुधवार को भाजपाईयों द्वारा तहसील गेट पर पाकिस्तान व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया। इसके बाद पाकिस्तानी पीएम के पुतले को जूते व चप्पलों से पीटा गया। मंगलवार को कश्मीर के पहलगाम में घूमने गए सैलानियों को 6 आतंकवादियों ने उनके धर्म पूछकर व कलमा पढ़वाकर गैरमुस्लिमों को अत्याधुनिक हथियारों से गोली मार दी। जिसमें नेवी जवान समेत करीब 28 पर्यटकों की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे देश के लोग आक्रोशित हो गए और सरकार से त्वरित कार्यवाही की मांग करने लगे। इधर बुधवार को भाजपा सैदपुर के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का पुतला लेकर जुलूस निकाला। इसके बाद तहसील मुख्यालय पर जाकर पुतले को फूंक दिया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुतले को जूते चप्पलों से जमकर पीटा। पीएम मोदी व गृहमंत्री अमित शाह से मांग किया कि जल्द से जल्द आतंकवादियों को जहन्नुम पहुंचाकर मृतकों के साथ न्याय किया जाए। इस मौके पर विस संयोजक नरेंद्र पाठक, पूर्व विधायक भोनू सोनकर, मंडल महामंत्री सुधीर पाटिल, अखिलेश कुशवाहा, अमित सिंह, पवन सिंह, रजनीकांत पांडेय, रघुवंश सिंह, हरिनारायण पाण्डेय, कमलेश सिंह, विजय यादव, अखिलेश कुशवाहा, प्रिंस कुशवाहा, अनिल पाण्डेय, प्रेमशंकर सिंह, धनंजय चौबे, कमलेश पाण्डेय, अमला सोनकर, अनिल श्रीवास्तव, राजेश जायसवाल, संजय सिंह आदि रहे।
