दिलदारनगर : बच्चों के क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद में आपस में भिड़े दो पक्ष, दर्जन भर से अधिक लोग घायल


दिलदारनगर। थानाक्षेत्र के पचोखर में बुधवार की दोपहर बच्चों के क्रिकेट खेलने के चलते हुए दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। घटना में दोनों तरफ से करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। गांव निवासी उत्तम राय ने तहरीर देकर बताया कि बच्चों के बीच क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद यादव पक्ष के लोग लाठी डंडा लेकर आये और मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना में राकेश राय, उत्तम राय, आकाश राय, अवधेश राय व आर्यन घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के अंगद यादव ने तहरीर देकर बताया कि वो घर के बाहर बैठे थे, उसी समय राय पक्ष के लोग लाठी डंडा व धारदार हथियार लेकर पहुंचे और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट कर रामबली यादव, झुन्ना यादव, प्रदीप यादव, गौरी यादव, अंगद यादव, नागेंद्र यादव, सुभाष व धर्मेंद्र घायल हो गए। पुलिस ने दोनों की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है। सभी घायलों का उपचार भदौरा सीएचसी पर कराया गया।