नंदगंज : रजादी में तेज रफ्तार कार ने हाईवे पर अचानक मारा ब्रेक, एक-एक कर आपस में टकरा गईं 3 कारें, 4 घायल





गाजीपुर। नंदगंज थानाक्षेत्र के रजादी में मंगलवार को फोरलेन पर चलते-चलते अचानक से एक गाड़ी के ब्रेक मारने के चलते आपस में 3 गाड़ियों की भीषण टक्कर हो गई। घटना में तीनों गाड़ियों में सवार महिला समेत 4 लोग घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए ले जाया गया। टक्कर में दो गाड़ियों के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए थे। मंगलवार की दोपहर वाराणसी की तरफ जा रही तेज रफ्तार एक कार ने हाईवे पर अचानक से ब्रेक मार दिया। उसके अचानक ब्रेक मारने के चलते पीछे आ रही दो अन्य कारें एक-एक कर आपस में टकरा गईं। जिसके चलते कारों में सवार 4 लोग घायल हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने सभी को निकालकर अस्पताल भेजा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : योगी सरकार में ऐसा कारनामा, देवल पीएचसी पर साढ़े 8 बजे तक बंद मिला ताला, एक दिन का वेतन रोकने का कोरम पूरा
गाजीपुर : मऊ के टौंस नदी की रेती पर गिरी आकाशीय बिजली ने लील ली दंपति की जान, मचान समेत जिंदा जलकर मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक >>