खानपुर : सिधौना में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने घरेलू गैस से भरे टैंकर को मारी भीषण टक्कर, ट्रैक्टर के उड़े परखच्चे, बीच सड़क रिसने लगा डीजल


खानपुर। थानाक्षेत्र के सिधौना स्थित गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े भारत पेट्रोलियम के एलपीजी गैस से भरे पड़े टैंकर को पीछे से भीषण टक्कर मार दी। संयोग अच्छा था कि टक्कर टैंकर के किनारे वाले हिस्से में लगी, जिससे टैंकर को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, अन्यथा गैस लीक से बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और उसका डीजल टैंक भी क्षतिग्रस्त होकर पूरे सड़क पर डीजल गिरने लगा। बुधवार की दोपहर ढाई बजे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर वाराणसी से सैदपुर की तरफ आ रहा था। वाराणसी के पंडापुर निवासी 25 वर्षीय मुकेश कुमार उसे चला रहा था और उसका छोटा भाई रितेश वहीं बैठा था। अभी वो सिधौना में ही पहुंचे थे कि अचानक मुकेश ट्रैक्टर लेकर सड़क किनारे खड़े एलपीजी से भरे टैंकर से टकरा बैठा। टक्कर बेहद भीषण थी और संयोग अच्छा था कि रितेश थोड़ा बाएं बैठा था, अन्यथा जान जा सकती थी। वहीं टक्कर के चलते ट्रैक्टर के इंजन के परखच्चे उड़ गए। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। कुछ ही देर बाद पहुंची पुलिस ने सड़क से भीड़ व वाहन हटवाए।