सैदपुर : हसनपुर डगरा में मामूली विवाद पर दो पक्षों में मारपीट के बाद युवक को सीने में मारी गोली, तड़पता रहा युवक लेकिन लड़ते रहे लोग





सैदपुर। थानाक्षेत्र के हसनपुर डगरा रेलवे क्रासिंग स्थित मिठाई की दुकान पर बुधवार की शाम दो पक्षों में मामूली विवाद को लेकर मारपीट शुरू हो गई। जिसके बाद एक पक्ष ने एक युवक के सीने को लक्ष्य कर फायर झोंक दिया। गोली पूर्व प्रधान के पोते को लगी और सीधे गिर गया। घटना के बावजूद युवकों की बदमाशी ऐसी रही कि वो वहां से भागने की बजाय पहले की ही तरह मारपीट कर रहे थे। जिसके चलते दूसरे पक्ष के एक अधेड़ के सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिया गया। घटना के बाद दोनों पक्ष के घायलों को सैदपुर सीएचसी लाया गया। जहां से दोनों को रेफर कर दिया गया। सीने पर गोली लगने के चलते युवक की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। मैनपुर गांव के पूर्व ग्रामप्रधान माधव यादव व लूढ़ीपुर गांव के पूर्व ग्रामप्रधान शिवपूजन यादव के बीच आपस में काफी अच्छे संबंध थे और उनकी काफी बनती भी थी। लेकिन शिवपूजन यादव के पौत्र साहिल उर्फ अजय यादव एवं माधव यादव के पौत्र सुगम यादव के बीच एक दिन पूर्व ताड़ी पीने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। सुगम का बड़ा भाई 25 वर्षीय शुभम यादव पुत्र जय यादव क्रासिंग स्थित उक्त मिठाई की दुकान पर शाम को साहिल को बुलाकर पूछने लगा कि उन दोनों के बीच क्या विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर बात बढ़ गई और उनमें मारपीट शुरू हो गई। इधर मिठाई की दुकान के सामने स्थित साहिल की गिट्टी बालू की दुकान पर बैठे उसके पिता 45 वर्षीय अनिल यादव उर्फ सिपाही ने मारपीट देखा तो वो भी दौड़कर वहां पहुंचे और दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई। इस बीच साहिल की तरफ से किसी ने गोली चला दी। गोली शुभम में सीने में दाहिनी तरफ लगी। जिससे वो लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। इधर गोली लगने के बाद भी मारपीट होती रही और शुभम अचेत होकर गिरा रहा। इसके बाद उसके भाई सुगम ने एक दूध बेचने वाले युवक के सहयोग से शुभम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। काफी देर तक वहीं पड़े होने के चलते शुभम का काफी खून बह चुका था और गोली फंसी सीने में फंसी हुई थी। जिसके बाद डॉ. बीके राय ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया। शुभम के स्वजनों का आरोप लगाया कि गोली साहिल ने ही चलाई थी। इधर मारपीट के दौरान साहिल के पिता अनिल यादव के सिर में किसी ने धारदार हथियार से वार कर दिया। जिससे उनके सिर में गहरी चोट आई थी। उनके सिर में टांका लगाने के बाद उन्हें भी गाजीपुर रेफर कर दिया गया। इस बाबत शाम छह बजे प्रभारी कोतवाल प्रतापनारायण यादव ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : भुड़कुड़ा कोतवाली का ऊंचा हुआ सिर, आईजीआरएस निस्तारण में पूरे प्रदेश में मिली पहली रैंकिंग
खानपुर : सिधौना में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने घरेलू गैस से भरे टैंकर को मारी भीषण टक्कर, ट्रैक्टर के उड़े परखच्चे, बीच सड़क रिसने लगा डीजल >>