जखनियां : भुड़कुड़ा कोतवाली का ऊंचा हुआ सिर, आईजीआरएस निस्तारण में पूरे प्रदेश में मिली पहली रैंकिंग


जखनियां। जन समस्याओं की सुनवाई कर आवेदनों के निस्तारण में भुड़कुड़ा कोतवाली को पूरे प्रदेश में पहला स्थान मिला है। कोतवाली प्रभारी शैलेश मिश्रा की अगुवाई में थाने के आईजीआरएस पर आए वादों का शत प्रतिशत व त्वरित निस्तारण करने के चलते भुड़कुड़ा कोतवाली को पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर आने की उपलब्धि हासिल हुई है। इस उपलब्धि के बाद थाने में हर्ष का माहौल है। कोतवाल शैलेश मिश्रा ने कहा कि जनसुनवाई के माध्यम से मिलने वाले प्रार्थना पत्र पर शासन व प्रशासन का विशेष ध्यान रहता है। ऐसे में उनका गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने का कार्य सबके सहयोग से किया जा रहा है। कहा कि आगे भी हमारा प्रयास रहेगा कि थाना पूरे प्रदेश में प्रथम आए।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज