मौधा : मौधा बाजार में सरेराह अज्ञात लुटेरों ने मिनी यूनियन बैंक संचालक से की 2.20 लाख रूपए व मोबाइल की लूट, मचा हड़कंप





मौधा। ख़ानपुर थानाक्षेत्र के मौधा बाजार में बीती रात बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 2.20 लाख रूपए व मोबाइल लूट लिए। जिसके बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही रात में ही जिला मुख्यालय से क्राइम ब्रांच पहुंची और मुआयना किया। अगले दिन मंगलवार की दोपहर तक क्राइम ब्रांच की टीम छानबीन में जुटी रही। इसी क्रम में एक संदिग्ध को उठाकर कोतवाली लाया गया। जहां पूछताछ की जा रही है। सोनियापार गांव निवासी परमजीत राम जगदीशपुर बाजार में अपनी पत्नी सीमा देवी के नाम से यूनियन बैंक का मिनी ब्रांच व ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है। रोज की तरह वो बीती सोमवार की रात अपना केंद्र बंद कर बाइक से घर के लिए निकला। इस बीच बाइक सवार दो बाइक से 4 लुटेरे उसके केंद्र से ही संभवतः उसके पीछे लग गए थे और जैसे ही वो मौधा बाजार में पहुंचा, बाइक सवाल लुटेरों ने ओवरटेक कर उसकी बाइक रोक दी और उसके पास मौजूद रूपए से भरा बैग लेकर चंपत हो गए। घटना के कुछ देर तक परमजीत को कुछ समझ ही नहीं आया, इसके बाद उसे होश आया तो उसने तत्काल शोर मचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। वहीं रात में ही मौके पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद व सीओ अनिल कुमार पहुंचे। साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंची और पूरी रात संदिग्धों की धर पकड़ की। मंगलवार की दोपहर 2 बजे तक वो कोतवाली में एक संदिग्ध से पूछताछ कर रहे थे। बहरहाल, अब तक लुटेरों का कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस हर सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : मऊ के टौंस नदी की रेती पर गिरी आकाशीय बिजली ने लील ली दंपति की जान, मचान समेत जिंदा जलकर मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक
जखनियां : दहेज हत्या का फरार चल रहा वांछित गिरफ्तार >>