खानपुर : एक ही रात में राज्यमंत्री के 3 पड़ोसियों सहित 4 घरों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, नवागत थानेदार को चोरों ने पेश की चुनौती


खानपुर। स्थानीय थाने के नवागत थानेदार के थाने पर आते ही चोरों ने एक ही रात में प्रदेश के मंत्री के 3 पड़ोसियों सहित कुल 4 मकानों का ताला चटकाकर लाखों की चोरी कर पुलिस को बड़ी चुनौती पेश की है। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और पुलिस ताबड़तोड़ चोरों की सुरागकशी में जुटी हुई है। प्रदेश के राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र सिधौना के मूल निवासी हैं और आज भी वो अपने गांव में आते रहते हैं। वहीं प्रवीण यादव के स्थानांतरण के बाद बतौर थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने दो दिनों पूर्व ही कार्यभार ग्रहण किया है। इस बीच सोमवार की एक ही रात में चोरों ने मंत्री के पड़ोस में मौजूद 3 मकानों का व अनौनी के पास मौजूद एक मकान का ताला चटकाकर लाखों की चोरी कर ली। जिन 4 घरों का चोरों ने ताला तोड़ा, वो सभी मकान किसी न किसी कारण से बंद पड़े थे। सिधौना निवासी राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र के मकान के बगल में रहने वाले रिटायर्ड सैनिक संजय मिश्र अपने माता पिता के साथ वाराणसी गए थे और वहीं पर रूके थे। इस बीच रात में हौसलाबुलंद चोरों ने घर का मुख्य ताला तोड़कर अंदर से लाखों की नकदी सहित लाखों के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब पड़ोसियों ने उनका दरवाजा खुला देखा तो उन्हें सूचित किया। जिसके बाद वो घर पहुंचे। बताया कि चोरों ने 2 लाख रूपए की नकदी व सोने के आभूषण चोरी किए हैं। बताया कि जाते हुए उन्होंने वहां रखे गुल्लक को भी नहीं छोड़ा और उसे भी लेते गए। इसके अलावा वहीं रहने वाले रामजी मिश्र के बंद पड़े घर की चहारदीवारी फांदकर घुसे चोरों ने अंदर रखे कुछ सामान को चोरी कर लिया। वो अपने पूरे परिवार के साथ गुजरात में रहते हैं। तीसरी चोरी भी वहीं रहने वाले रामजी मिश्रा के बंद पड़े घर में की। रामजी दूसरे जिले में काम करते हैं और घर पर सिर्फ उनकी पत्नी ही रहती है लेकिन चोरी के करीब एक सप्ताह पूर्व से ही वो एक शादी समारोह में अपनी रिश्तेदारी में गई थी। जिससे इस घर में भी ताला बंद था। इस बीच चोरों ने ताला तोड़कर अंदर रखे सोने के आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इसके अलावा अनौनी-डढ़वल मार्ग पर नया मकान खरीदकर उसमें रंगाई पुताई करा रहे व्यक्ति के घर में भी चोरी का असफल प्रयास किया गया। अंदर सामान मौजूद न होने से चोर खाली हाथ गए। लेकिन उन्होंने घर के 6 दरवाजे तोड़ दिए। अनौनी निवासी सुरेंद्र कन्नौजिया मुंबई में काम करते थे और अब यहीं पर एक मकान खरीदकर उसमें रहने के लिए रंगाई पुताई करा रहे थे। इस बीच चोरों ने रात में मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर ताला साथ लेते गए। इसके बाद अंदर घुसकर बारी-बारी 6 दरवाजे तोड़े लेकिन मकान नया होने से पूरा खाली पड़ा था। ऐसे में वो कुछ चोरी नहीं कर सके। सुबह घटना का पता चला तो सिधौना गांव सहित अनौनी में भी लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। वहीं पुलिस के होश उड़ गए। राज्यमंत्री के गांव में इस तरह की घटना होने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।