गाजीपुर : राजस्व कार्यों में लापरवाही बरतने पर तहसीलदार पर गिरी गाज, डीएम ने उनके खिलाफ कर दी ऐसी कार्यवाही


गाजीपुर। जिले के राइफल क्लब में बुधवार को कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने राजस्व कार्यों में लापरवाही बरतने पर सेवराई के तहसीलदार का वेतन रोकने का आदेश दिया। इस दौरान उन्होंने परिवहन, वन विभाग, स्टाम्प, नगर पालिका, आडिट आपत्ति, चकबन्दी, व्यापार कर, विद्युत देय, आबकारी, अंश निर्धारण, मोटर देय, आईजीआरएस आदि के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक में तहसीलदार सेवराई के राजस्व कार्यो में लापरवाही पर स्पष्टीकरण मांगते हुए डीएम ने वेतन रोकने का निर्देश दिया। साथ ही एडीएम वित्त व राजस्व को 10 लाख से अधिक की आरसी के सम्बन्ध में बैंकों के साथ बैठक कर समीक्षा करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व प्राप्ति के संबंध में जो विभाग कार्य कर रहे हैं, उनके द्वारा अपने-अपने लक्ष्य को प्रत्येक माह पूर्ण कर अंतिम रूप प्रदान किया जाए, ताकि सभी विभागों में राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य पूर्ण किए जा सकें। उन्होंने कम प्रगति वाले विभागों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि सम्बन्धित अधिकारी अपने लक्ष्य के प्रति प्रत्येक माह कार्य योजना बनाकर मूर्त रूप प्रदान करें। कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति नहीं की जाएगी, उनके विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने राजस्व कार्यों की समीक्षा की। बैठक में लंबित प्रकरण एवं विवादित प्रकरण, दाखिल खारिज, विवादित वादों का निस्तारण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं अन्य संबंधित राजस्व अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व कार्यों में सभी अधिकारियों द्वारा सरकार की मंशा के अनुरूप चलाए जा रहे प्रत्येक कार्यक्रम में तत्परता दिखाते हुए कार्यों का संपादन किया जाना सुनिश्चित करें, ताकि सरकार की राजस्व योजनाओं का लाभ जन सामान्य को आसानी के साथ प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि समस्त अधिकारी राजस्व वसूली का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर करते हुए डिमांड के अनुसार वसूली सुनिश्चित करें।