सैदपुर : वेद इंटरनेशनल स्कूल व टाउन नेशनल में बच्चों को किया गया जागरूक, हमले के दौर में बरती जाने वाली सावधानियों की दी जानकारी





सैदपुर। पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी घटना के बाद से ही पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ जल रही गुस्से की ज्वाला बुधवार की भोर में तब थोड़ी सी शांत हुई, जब देश को ये सूचना मिली कि बीती आधी रात में भारतीय सेना के वीरों ने पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक करके आतंकवादियों को नेस्तनाबूद कर दिया है। इस हमले के पूर्व से ही केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में एक साथ ब्लैक आउट का मॉक ड्रिल कराने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में बुधवार की सुबह बच्चों को ब्लैक आउट के बारे में जन-जागरूकता के उद्देश्य से क्षेत्र के बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल व टाउन नेशनल इंटर कॉलेज में उपजिलाधिकारी रणविजय सिंह, सीओ अनिल कुमार व कोतवाली प्रभारी प्रतापनारायण यादव ने विशेष कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित किया। इस दौरान बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में एसडीएम रणविजय सिंह व सीओ अनिल कुमार ने बच्चों को हमले के संभावित वक्त में या पाकिस्तान प्रायोजित हमले से बचने के लिए बच्चों को बताया कि दिन के समय यदि कोई संदिग्ध फाइटर जेट या विमान हमारे घरों के आसपास मंडराता हुआ दिखे तो हमें तत्काल अपने घरों से बाहर निकालकर खुले मैदान में पहुंच जाना चाहिए। ऐसी स्थिति में हमारे पास पानी से भरी बोतलें, खाद्य सामग्री, टॉर्च, दवायें और अपना एक पहचान पत्र अवश्य होना चाहिए। बताया कि ऐसी स्थिति आने पर रात के समय अपने घरों व आसपास पूरी तरह से ब्लैक आउट करें। बताया कि आपात स्थिति में रात के समय घर की सभी लाइटें बंद होनी चाहिए तथा खिड़कियों और दरवाजों के पर्दे लगे होने चाहिए। संभावित खतरे की इस घड़ी में उन्होंने छात्रों और शिक्षकों से जाति और धर्म का भेद छोड़कर एकजुट रहने की अपील की। उन्होंने बच्चों को आतंकवाद के संभावित खतरों से सावधान रहने, सतर्कता बरतने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल संबंधित अधिकारियों को देने के बाबत भी जानकारी देकर अपने नंबर नोट कराए। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर संवाद करते हुए बच्चों को एसडीएम ने बताया कि संकट की स्थिति में कैसे शांत रहकर उचित कदम उठाए जा सकते हैं। इस पहल का उद्देश्य न केवल बच्चों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था, बल्कि उन्हें भावनात्मक रूप से भी तैयार भी करना था, ताकि वे किसी भी आपात स्थिति का सामना आत्मविश्वास के साथ कर सकें। छात्रों और और उपस्थित शिक्षकों से अधिकारी द्वय ने उपरोक्त जानकारियों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाकर उन्हें भी जागरूक करने की अपील की। विद्यालय प्रबंधन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों को जागरूक नागरिक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम निभाती हैं। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य रितेश मिश्रा ने एसडीएम व सीओ का इस जागरूकता कार्यक्रम के लिए आभार ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खानपुर : सिधौना में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने घरेलू गैस से भरे टैंकर को मारी भीषण टक्कर, ट्रैक्टर के उड़े परखच्चे, बीच सड़क रिसने लगा डीजल
गाजीपुर : राजस्व कार्यों में लापरवाही बरतने पर तहसीलदार पर गिरी गाज, डीएम ने उनके खिलाफ कर दी ऐसी कार्यवाही >>