जखनियां : दहेज हत्या का फरार चल रहा वांछित गिरफ्तार


जखनियां। भुड़कुड़ा पुलिस ने दहेज हत्या के फरार चल रहे वांछित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सूचना के आधार पर पुलिस ने जखनियां रेलवे स्टेशन के पास जाकर चेकिंग की और वहां से उसे दबोच लिया। इसके बाद उसे लेकर थाने आए। उसने अपना नाम दीपक कुमार बताया। इब्राहिमपुर गांव में बीते दिनों विवाहिता की मौत के बाद दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें दीपक वांछित था। पुलिस ने दर्जनों संभावित ठिकानों पर दबिश दी लेकिन वो हर बार फरार हो जाता था। आज भी वो रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर भागने के फिराक में था। लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। टीम में हेकां नरसिंह बहादुर, कां. रवि राय आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज