दिलदारनगर : प्रताड़ित न करने की शर्त पर परिवार न्यायालय से पत्नी की विदाई कराकर लाए, घर लाकर फिर करने लगे प्रताड़ित, मुकदमा दर्ज





दिलदारनगर। थानाक्षेत्र के अमौरा निवासिनी विवाहिता ने थाने में तहरीर देकर ससुरालियों के खिलाफ प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि पूर्व में ही मारपीट करते थे, जिसके लिए परिवार न्यायालय में मामला चला और वहां से सुलह करके लाया गया था। इसके बाद फिर से प्रताड़ित किया जा रहा है। गांव निवासिनी सलोनी गुप्ता ने थाने में पति रवि गुप्ता समेत ससुर कामेश्वर शाह, ननद सुनीता व मीना के खिलाफ तहरीर देते हुए बताया कि 26 फरवरी 2022 को उसकी शादी रवि के साथ हुई थी। बताया कि शादी के कुछ ही दिनों बाद ससुरालियों द्वारा गाली गलौज करते हुए मारा पीटा जाने लगा। बताया कि प्रताड़ना के चलते वो मायके चली गई। जिसके बाद पति ने मुझे ससुराल ले जाने के लिए जिले के परिवार न्यायालय में वाद दायर किया और वहां से दोबारा प्रताड़ित न करने की शर्त मानकर मुझे ससुराल ले आए। लेकिन यहां आने के बाद पति ने मेरे सभी जेवर ले लिए और सभी लोग फिर से मुझे मारने पीटने लगे। आरोप लगाया कि मुझे जान से मारने की धमकी भी दी। इस बाबत पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमानियां : जिलाधिकारी के निर्देश के बाद तहसीलों में अभियान शुरू, बड़े बकाएदार से हुई 1 लाख की वसूली
सादात : बाइक व स्कूटी की सीधी भिड़ंत में 2 बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, रेफर >>