जखनियां : ब्लैक आउट के दौरान अपनाई जाने वाली सुरक्षा गतिविधियों को लेकर एसडीएम व सीओ ने कॉलेज में जाकर किया जागरूक





जखनियां। केंद्र सरकार द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत बुधवार को पूरे देश में मॉक ड्रिल व ब्लैक आउट कराने के निर्देश के बाद उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता व क्षेत्राधिकारी सुधाकर पाण्डेय ने क्षेत्र में अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने ब्लैक आउट के दौरान सतर्कता को लेकर क्षेत्र के अलीपुर मंदरा स्थित रामनगीना सिंह इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। कहा कि आपात स्थिति के दौरान सतर्कता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है। कहा कि आपात स्थिति में अगर कोई ऐसी घटनाएं होती हैं, जो सामान्य न हो और आपने पहले कभी देखी या न सुनी हो तो ऐसी स्थिति में अपने घरों के बिजली उपकरणों को तुरंत बंद कर दें, घर, दुकान व मोबाइल की फ्लैशलाइट बंद करके रखें। इनवर्टर, जेनेरेटर या किसी भी प्रकार की रोशनी, जिससे आप दुश्मन का टारगेट बन सकते हैं, ऐसी चीजों को बंद करें। अगर वाहन चला रहे हों तो उसको किनारे करके तुरंत बंद कर तत्काल उसकी लाइट बुझा दें। घर के जितने भी लोग हैं, सभी लोग सुरक्षित जगह पर एक साथ रहें। कहा कि सरकार द्वारा जारी जितने भी निर्देश हैं उसे मोबाइल व रेडियो के माध्यम से सुनते रहें। इन बातों के लिए अपने आसपास के लोगों को भी सतर्क करें। विशेष रूप से उन्हें, जो अकेले रह रहें हों। कहा कि इस अवधि में अपने घर में जरूरी दवाइयां, खाद्य सामग्री, टॉर्च आदि पहले से ही तैयार रखें। कहा कि सरकार द्वारा जारी सभी सूचनाओं को ध्यान से सुनें और उन पर अमल करें। कहा कि इस अवधि में बाहर निकलकर सड़कों पर न घूमें, न ही शोर शराबा करें। वाहनों को चालू कर न छोड़ें। विशेष रूप से किसी भी प्रकार की अफवाहों एवं भ्रामक जानकारी को कतई शेयर न करें। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के भ्रामक प्रचार प्रसार से बचें। बिना आवश्यक कारणों व बिना किसी वजह से फोन कॉल न करें। आपात सेवाओं की लाइन को कभी व्यस्त न करें, किसी संदिग्ध व्यक्ति के बारे में प्रशासन को जानकारी दें। इस मौके पर कोतवाल शैलेश मिश्रा, प्रधान प्रतिनिधि सर्वानंद सिंह झुन्ना, अटल सिंह, राम प्रीति सिंह, काली सिंह, पंकज सिंह, सुशील तिवारी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करंडा : जीप चालक की लापरवाही के चलते छात्रा की गई जान, पिता ने दर्ज कराया मुकदमा
गाजीपुर : धरम्मरपुर-जमानियां पक्का पुल की शुरू हुई मरम्मत, ओवरलोडिंग वाहनों का आना-जाना अब भी बदस्तूर जारी >>