जमानियां : जिलाधिकारी के निर्देश के बाद तहसीलों में अभियान शुरू, बड़े बकाएदार से हुई 1 लाख की वसूली





जमानियां। जिलाधिकारी द्वारा बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश के बाद तहसीलों में बकाएदरों के खिलाफ वसूली की गति तेज हो गई है। इसी क्रम में बुधवार को उपजिलाधिकारी के निर्देश पर अभियान चलाया गया। जहां एक बड़े बकाएदार से करीब 1 लाख रुपये की वसूली की गई। नायब तहसीलदार जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में 6 सदस्यीय राजस्व टीमों ने इजरी गांव में जाकर वसूली शुरू की। इस दौरान वो खाद्य व रसद विभाग के बड़े बकाएदार व मलसा के गुप्ता राइस मिल के मालिक अशोक गुप्ता से 1 लाख रूपए की वसूली की। बताया कि मिल मालिक पर करीब 6 लाख रूपए का बकाया है। जिसके चलते ये वसूली की गई है। तहसीलदार रामनारायण वर्मा ने बताया कि बड़े बकायेदारों के खिलाफ ये अभियान लगातार चलाया जाएगा। बेहतर होगा कि बकाएदार खुद ही अपना बकाया जमा कर दें। इस दौरान टीम में अरुण सिंह, श्रीपति, प्रभात, धनंजय सिंह, दीनदयाल शर्मा व ज्ञानेन्द्र रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमानियां : 3 दिनों से लापता किशोर का नहीं लगा सुराग, बेहाल पिता ने दी तहरीर
दिलदारनगर : प्रताड़ित न करने की शर्त पर परिवार न्यायालय से पत्नी की विदाई कराकर लाए, घर लाकर फिर करने लगे प्रताड़ित, मुकदमा दर्ज >>