जमानियां : 3 दिनों से लापता किशोर का नहीं लगा सुराग, बेहाल पिता ने दी तहरीर


जमानियां। थानाक्षेत्र के चितवनपट्टी गांव निवासी किशोर बीते 3 दिनों से लापता है और अब तक पुलिस को उसका सुराग नहीं लग सका है। जिसके चलते परिजना किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हैं। गांव निवासी 16 वर्षीय मनीष गुप्ता पुत्र वीरेंद्र गुप्ता सोमवार की शाम करीब 4 बजे कोचिंग जाने से के लिए घर से निकला। देररात तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे हर संभावित स्थान पर ढूंढा। न मिलने पर आखिरकार मंगलवार को थाने में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ आशंका जताई है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज