नंदगंज : घर में घुसकर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप संग महिला ने एसपी से लगाई गुहार


गाजीपुर। नंदगंज थानाक्षेत्र के जाठपुर ढेलवां निवासिनी महिला ने एसपी को शिकायत पत्र देकर जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाई है। गांव निवासिनी तरवाशा यादव ने बताया कि बीती 1 मई की रात गांव निवासी शंकर यादव के घर उनका दामाद संजय यादव आया था। बताया रात में ही किसी बात पर संजय की पत्नी सहित ससुर शंकर यादव व सास अपने दामाद से विवाद कर रहे थे और वो संजय को मारने लगे। जिस पर वो जान बचाने के लिए मेरे घर की तरफ भागा। बताया कि इसी बात से नाराज होकर शंकर अपने बेटे रामजियावन यादव, कैलाश यादव व पत्नी देवमुनिया यादव के साथ मेरे घर पर आकर हम सभी को गालियां देते हुए मारपीट कर घायल कर दिया। जिसके बाद थाने में तहरीर दी गई लेकिन आज तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की और आरोपी न सिर्फ खुलेआम घूम रहे हैं, बल्कि बाहर रहकर कमाने वाले मेरे बेटे अमित यादव को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। महिला ने इस मामले में आरोपियों पर कार्यवाही की गुहार लगाई है।