गाजीपुर : योगी सरकार में ऐसा कारनामा, देवल पीएचसी पर साढ़े 8 बजे तक बंद मिला ताला, एक दिन का वेतन रोकने का कोरम पूरा


गाजीपुर। सोमवार को मोहम्मदाबाद में सीएचसी प्रभारी द्वारा केंद्रों के औचक निरीक्षण के बाद मंगलवार को सेवराई के देवल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भदौरा के सीएचसी प्रभारी ने औचक निरीक्षण किया। मंगलवार की सुबह सीएचसी प्रभारी डॉ. धनंजय आनंद ने सुबह साढ़े 8 बजे औचक निरीक्षण किया। लेकिन साढ़े 8 बजे तक अस्पताल के मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था। यहां तक कि एक भी चिकित्सक या कर्मी मौजूद नहीं था। जिसके बाद उन्होंने सभी का एक दिन का वेतन रोकने का पत्र भेजा। इस बाबत प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा लगातार ये शिकायत मिल रही थी कि डॉक्टर और अन्य स्टाफ समय से अस्पताल नहीं पहुंचते, जिससे मरीजों को परेशानी होती है। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को औचक निरीक्षण किया गया। यहां हैरान कर देने वाला मामला दिखा। मॉर्निंग शिफ्ट होनेके बावजूद यहां अस्पताल तक नहीं खुला था। बताया कि यहां पर डॉ. अनुपम पल्लव, फार्मासिस्ट विजय कुमार, वार्डबॉय राजेश बिंद व स्टाफ नर्स गुड़िया कुमारी की तैनाती है। लेकिन मौके पर कोई मौजूद नहीं था। बताया कि इन सभी का एक दिन का वेतन रोकने के लिए सीएमओ को पत्र भेजा गया है। साथ ही सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।