गाजीपुर : मऊ के टौंस नदी की रेती पर गिरी आकाशीय बिजली ने लील ली दंपति की जान, मचान समेत जिंदा जलकर मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक





गाजीपुर। जिले के सीमावर्ती मऊ के हलधरपुर थानाक्षेत्र के पाली में बीती रात आकाशीय बिजली गिरने के चलते दंपति की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं अगले दिन मुख्यमंत्री योगी ने संदेश जारी कर शोक जताया। पाली गांव स्थित टौंस नदी किनारे की रेती पर गांव निवासी कांता राजभर 60 ने तरबूज की खेती की थी। वो फसल की रखवाली के लिए रेती में ही मचान बनाकर वहीं पर रहते थे। इस बीच बीती रात कांता अपनी पत्नी बालकेशी देवी के साथ मचान पर मौजूद थे। लेकिन मौसम खराब होने के चलते रात में ही उनके मचान पर आकाशीय बिजली गिरी। जिसके चलते मचान समेत दंपति की झुलसकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। लेकिन बारिश तेज होने व उनके अकेले मौजूद होने के चलते किसी को कुछ पता नहीं चल सका। इधर देररात होने के बावजूद जब परिजन घर नहीं लौटे तो दोनों की बेटी निशा उन्हें बुलाने पहुंची और उनका हाल देखकर वो चीखती चिल्लाती हुई घर की तरफ दौड़ी और ग्रामीणों को सूचित किया। जिसके बाद परिजन रोते बिलखते वहां पहुंचे और घटना देखकर उनमें हाहाकार मच गया। वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दंपति अपने पीछे 4 पुत्र व 4 पुत्रियों को अनाथ कर चले गए। वहीं मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना से दुख जताते हुए शोक प्रकट किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : रजादी में तेज रफ्तार कार ने हाईवे पर अचानक मारा ब्रेक, एक-एक कर आपस में टकरा गईं 3 कारें, 4 घायल
मौधा : मौधा बाजार में सरेराह अज्ञात लुटेरों ने मिनी यूनियन बैंक संचालक से की 2.20 लाख रूपए व मोबाइल की लूट, मचा हड़कंप >>