रेवतीपुर : गांव में डीपीआरओ की औचक छापेमारी में सफाईकर्मियों की ड्यूटी से संबंधित सामने आया बड़ा घोटाला, कईयों पर गिर सकती है गाज





रेवतीपुर। जिले के डीपीआरओ निलेन्द्र सिंह ने बुधवार को रेवतीपुर गांव में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने डीपीआरओ को बताया कि गांव में सफाईकर्मी नहीं आते हैं। बताया कि यहां वो सिर्फ हाजिरी लगाकर चले जाते हैं। उनके निरीक्षण में पता चला कि सफाईकर्मी चन्द्रप्रकाश रावत, जितेन्द्र रावत व बृजेश पाण्डेय लगातार दो दिन से गायब हैं। वहीं दिनेश कन्नौजिया, सुरेश राम, नगीना राम व सुनील कुमार तो निरीक्षण के दौरान भी गांव से गायब मिले। ग्रामीणों ने बताया कि पप्पू राज, मोहम्मद अनवर, दूधनाथ, संजय कुमार, अनिल भारती, पंकज साहू, सिकंदर भारती, विमला देवी, अनिल राम, बृजेश यादव, चंदन जायसवाल, ओमप्रकाश सिंह कुशवाहा व मयंक कुमार का न तो उपस्थिति पंजिका में नाम चढ़ा है और न ही उनकी किसी तरह की हाजिरी लगी है। ये देखकर डीपीआरओ का पारा चढ़ गया। उन्होंने नाराज होते हुए जिम्मेदारों को जमकर लताड़ा। इसके बाद सख्ती से कहा कि सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है और चेतावनी दिया गया कि अगर जवाब संतोषजनक नहीं हुआ विभागीय कार्यवाही की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : युद्ध की संभावित स्थिति के लिए अफीम फैक्ट्री में प्रशिक्षित टीम में कराया मॉक ड्रिल, लोगों को किया जागरूक
दिलदारनगर : बच्चों के क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद में आपस में भिड़े दो पक्ष, दर्जन भर से अधिक लोग घायल >>