गाजीपुर : धरम्मरपुर-जमानियां पक्का पुल की शुरू हुई मरम्मत, ओवरलोडिंग वाहनों का आना-जाना अब भी बदस्तूर जारी





गाजीपुर। क्षेत्र के धरम्मरपुर-जमानियां पक्का पुल की मरम्मत शुरू हो गई है। पुल से ओवरलोड वाहनों की बेलगाम आवाजाही हो रही थी, जिसके चलते पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। पुल की जर्जर हालत के चलते हादसे की आशंका पैदा हो रही थी। इस बात की सूचना मिलते ही एसडीएम ज्योति चौरसिया ने निरीक्षण किया और जिम्मेदार विभागों को फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने पुल की संरचना, सतह की स्थिति और यातायात व्यवस्था की बारीकी से जांच कर पीडब्ल्यूडी सहित सभी जिम्मेदारों को पत्र भेजकर जरूरी मरम्मत और ओवरलोडिंग पर रोक लगाने का निर्देश दिया। एसडीएम की सख्ती रंग लाई और विभाग तुरंत हरकत में आ गया। लोक निर्माण विभाग की टीम ने क्षतिग्रस्त हिस्सों पर तारकोल मिश्रित गिट्टी डालकर मरम्मत कार्य शुरू कर पुल की दरारों और गड्ढों को भर दिया। वहीं देखना है कि ओवरलोडिंग वाहनों के आवागमन पर रोक लग पाती है या नहीं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : ब्लैक आउट के दौरान अपनाई जाने वाली सुरक्षा गतिविधियों को लेकर एसडीएम व सीओ ने कॉलेज में जाकर किया जागरूक
सादात : कुख्यात गैंगस्टर सहित 2 बदमाशों का पुलिस ने प्यारेपुर में किया हाफ एनकाउंटर, गोकशी को जा रहे थे बंगाल >>