करंडा : सईतापट्टी के आदित्य सिंह को पुलिस ने दबोचा, एसपी का फर्जी साइन कर ज्वाइन करना चाहता था इंडियन नेवी


करंडा। गाजीपुर की सदर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बीते दिनों भारतीय नौसेना में नौकरी के लिए एसपी के फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जी चरित्र प्रमाणपत्र तैयार करने वाले फरार चल रहे शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सूचना के आधार पर सदर कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने लंका बस स्टैंड पर जाकर चेकिंग की और वहां से आरोपी को दबोचकर थाने ले आए। उसने अपना नाम आदित्य सिंह निवासी सईतापट्टी, करंडा बताया। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। बता दें कि आदित्य सिंह पर पहले से ही मुकदमे दर्ज हैं। जिसके चलते उसे सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती। ऐसे में उसने देश की व्यवस्था को ही चुनौती देते हुए न सिर्फ भारतीय नौसेना में आवेदन किया, बल्कि गाजीपुर एसपी के फर्जी हस्ताक्षर व मुहर बनाकर उसने एक जाली चरित्र प्रमाणपत्र तैयार किया और उसे भारतीय नौसेना में जमा भी कर दिया। इस बीच नौसेना की अधिकारी ने जांच की और गाजीपुर एसपी को ईमेल भेजकर उसके चरित्र प्रमाण पत्र की जांच कराई तो वो फर्जी निकला। इस बीच बदमाश फरार हो चुका था। मामले के खुलासे के बाद चरित्र सत्यापन शाखा के लिपिक जगनारायण ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस उसकी तलाश कर रही थी और आखिरकार वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया।