सादात : बाइक व स्कूटी की सीधी भिड़ंत में 2 बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, रेफर





सादात। नगर स्थित बाजार में बुधवार को तेज रफ्तार स्कूटी और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। घटना में दोनों वाहन सवार दो युवक घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। नगर के वार्ड 4 निवासी 18 वर्षीय साहिल पुत्र शाहिद बाइक से कहीं जा रहा था। तभी बाजार में उसकी स्कूटी सवार शादियाबाद के मुबारकपुर निवासी 18 वर्षीय शिवम कुमार पुत्र लल्लन राम से टक्कर हो गई। घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां से दोनों को गंभीर हाल में रेफर कर दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दिलदारनगर : प्रताड़ित न करने की शर्त पर परिवार न्यायालय से पत्नी की विदाई कराकर लाए, घर लाकर फिर करने लगे प्रताड़ित, मुकदमा दर्ज