गाजीपुर : जिला कलेक्ट्रेट के सभी पटलों, एएसडीएम कोर्ट, जिला सचिवालय का कमिश्नर ने किया निरीक्षण, खामी मिलने पर मांगा स्पष्टीकरण





गाजीपुर। वाराणसी के कमिश्नर एस. राजलिंगम ने मंगलवार को जिले के कलेक्ट्रेट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परिसर के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया। साथ ही अपर उपजिलाधिकारी न्यायालय, जिला सचिवालय, अभिलेख कक्ष (माल) का स्थलीय निरीक्षण किया। न्यायालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुराने पेडिंग केसों की जांच कर उनका जल्द से जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया। इसके बाद कमिश्नर जिला सचिवालय पहुंचे। वहां उन्होंने जीसी लिपिक शम्भू कुमार से विभाग की सबसे पुरानी विभागीय कार्यवाही तथा उनसे संबंधित अनुपालन आख्या की जानकारी ली। लेकिन अनुपालन आख्या प्रस्तुत न कर पाने तथा कर्मचारियों के सर्विस बुक का अद्यतन न पाए जाने पर उन्होंने स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने विभिन्न पत्रावलियों की जांच की। उनमें कुछ न कुछ कमियां पाई गईं। मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि कार्यालयीय कार्यों में इस प्रकार की उदासीनता व लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार इस तरह की लापरवाही मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी को सभी पटलों के रजिस्टर अद्यतन करने के निर्देश देते हुए कहा कि वे सभी आवश्यक रजिस्टरों, अभिलेखों एवं दस्तावेजों को अप टू डेट रखें। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप पारदर्शी एवं जवाबदेह प्रशासन देना प्राथमिकता है, यदि कोई कर्मचारी अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह या उदासीन पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार, एडीएम दिनेश कुमार, सीआरओ आयुष चौधरी, एएसडीएम चन्द्रशेखर यादव, डिप्टी कलेक्टर सालिक राम, आशुतोष कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : वाराणसी के कमिश्नर ने गाजीपुर में ली उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक, सभी विभागों के कार्यों की प्रगति जांचकर दिया सख्त निर्देश
गोरखपुर एम्स के सहयोग से दृष्टि बाधित बच्चों को मिला सेहत का वरदान, सीएमओ ने विशेष स्वास्थ्य शिविर का किया निरीक्षण >>