औड़िहार : स्टेशन रोड बाजार में बिजली विभाग की भीषण लापरवाही, कुंभकर्णी नींद से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा





औड़िहार। बिजली विभाग की लापरवाही का नजारा औड़िहार स्टेशन रोड बाजार पर साफ दिख रहा है। बाजार में लगाए गए एबीसी के गले हुए जर्जर तार अब लोगों के सिर के ऊपर से गुजर रहे हैं। बता दें लगभग 10 वर्ष पूर्व मुख्य बाजार में बिजली विभाग द्वारा 200 मीटर तक एबीसी (एरियर बंच कंडक्टर) केबल लगाया गया था। काफी समय बीत जाने से केबल अब जर्जर हो चुका है और काफी हद तक नीचे लटक गया है। कई जगह पूरे केबल को खोलकर बांस तथा लकड़ी आदि के टुकड़ों के सहारे जैसे तैसे चलाया जा रहा है। मानक के विपरीत हो चुका केबल स्थानीय दुकानदारों तथा लोगों के घरों के टीन शेड के ऊपर लटक रहा है। गर्मी में लोड अधिक होने से ये जगह-जगह से टूटकर गिर जाता है। जिससे टीन शेडों में करंट भी आ जाता है। पूरे बाजार के घरों व दुकानों के आगे टीन शेड लगे हुए हैं। ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। कुछ दिन पूर्व कपड़ा व्यवसायी नीतीश के टीन शेड पर तार लटकने से करंट उतर गया और कपड़ा उतारते समय उन्हें करंट का झटका भी लगा था। ऐसे हादसों से बचाव के लिए स्थानीय दुकानदारों ने टीन शेड की पाइप पर प्लास्टिक चढ़ाया है। औड़िहार स्टेशन रोड व बाजार में दिन भर लोगों का आवागमन होता रहता है। ऐसे भी कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। अधिकारियों का कई बार ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन अब तक तार को बदला नहीं गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : पियरी में हाईवे पार कर ड्यूटी जा रहे वर्दीधारी को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, टूटकर उल्टा हो गया बायां पैर, रेफर
सैदपुर : धर्म पूछकर 28 सैलानियों की नृशंस हत्या के विरोध में भाजपाईयों ने फूंका पाकिस्तानी पीएम का पुतला, चप्पलों से पीटकर की मांग >>