गाजीपुर : युद्ध की संभावित स्थिति के लिए अफीम फैक्ट्री में प्रशिक्षित टीम में कराया मॉक ड्रिल, लोगों को किया जागरूक


गाजीपुर। भारत सरकार के आदेश पर बुधवार को नगर के अफीम फैक्टरी परिसर में जिला प्रशासन ने मॉक ड्रिल किया। जहां प्रशिक्षित टीम ने युद्ध अथवा किसी भी आपातकालीन, संकट की स्थिति, ब्लैक आउट के दौरान उससे निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया। इस दौरान मेडिकल टीम, फायर ब्रिगेड व अन्य संबंधित संसाधनों के साथ लाइव मॉक ड्रिल किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस अधिकारी, छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट सहित आम नागरिकों को युद्व जैसी भयावय स्थिति के समय ‘क्या करें और क्या न करें’ के बारे में विस्तृृत जानकारी दी गयी। बताया कि युद्ध अथवा संकट की घड़ी में अपने घर व आसपास की सभी लाइटें और बिजली के उपकरण तुरंत बंद करें। घर, दुकान, वाहन, मोबाईल की फ्लैश लाईट आदि को बंद करें। यहां तक कि इनवर्टर व जेनेरेटर भी बंद रखें, ताकि बाहरी रोशनी न जा सके। कहा कि खिड़कियां और दरवाजे के परदे बंद करें, ताकि रोशनी बाहर न दिखे। वाहन चला रहे हैं तो तुरन्त किनारे लगाकर हेडलाइट और इंडिकेटर बंद करें। घर के सभी सदस्यों को एक जगह सुरक्षित रखें। कहा कि रेडियो, मोबाईल व अन्य माध्यमों से सरकारी निर्देश सुनते रहें। पड़ोसियो को भी सतर्क करें। आवश्यक सामान पहले से ही रख लें। जिनमें जरूरी दवाईयां और टार्च आदि को शामिल करें। पहले से ही आधार, पहचान पत्र, ज़मीन कागज़, बैंक डिटेल आदि में किसी एक को अपने बैग में रखें। घर में प्राथमिक चिकित्सा किट, सूखा राशन, पानी, टॉर्च, बैटरियाँ और नकदी जरूर रखें। मोबाइल फोन और पॉवर बैंक चार्ज रखें। रेडियो या सरकारी समाचार स्रोत से स्थिति की जानकारी लेते रहें। सभी को एक आपातकालीन योजना के बारे में बताएं। अगर संभव हो तो सुरक्षित क्षेत्र की ओर प्रस्थान करें। घर में मजबूत दीवारों के पास या नीचे शरण लें। यदि निकासी का आदेश हो तो तुरंत पालन करें। कहा कि ब्लैक आउट के दौरान बाहर निकलकर सड़क पर घूमना या शोर मचाने का काम न करें। किसी भी तरहके अफवाहों पर विश्वास न करें, सोशल मीडिया या अनजान स्रोतों से मिले खबरों को सत्य माने बिना न फैलाएं। बिना योजना के बाहर न निकलें, बाहर निकलना खतरनाक हो सकता है। बिना आवश्यक कारण के फोन कॉल न करें और आपात सेवाओं की लाइन व्यस्त न करें। किसी भी संदिग्ध वस्तु को छूना या उठाना, सामूहिक रूप से कहीं इकठ्ठा होना या भीड़ लगाना, सरकारी निर्देशों की अनदेखी करना, ये अपराध है। कहा कि केवल ज़रूरत पड़ने पर सुरक्षा सुनिश्चित करके ही कहीं जाएं। कहा कि युद्ध की स्थिति में अनुशासन बहुत जरूरी है। कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचें, खुले बाज़ार या स्टेशन जैसे क्षेत्रों में रहने से खतरे की सम्भावना बढ़ जाती है। अतः ऐसी स्थिति में अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। जिलाधिकारी ने बताया कि एयर स्ट्राईक के दौरान अपने व आसपास के लोगों को किस तरह से बचाना है, इसी क्रम में सिविल डिफेन्स मॉक ड्रिल करायी गयी। इस मौके पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा, एडीएम दिनेश कुमार, सीआरओ आयुष चौधरी, एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र प्रसाद सहित अफीम फैक्ट्री के जनरल मैनेजर दौलत कुमार, सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट विजय गुप्ता, फॉयर से आईएनएसपी आरके मिश्रा, सीआईएसएफ से आईएनएसपी आरके सिंह आदि रहे।