गाजीपुर : कुछ घरों की ऐसी मनमानी, नंदगंज में सरकारी अस्पताल के सामने सड़क पर एक माह से गिरा रहे गंदा पानी





गाजीपुर। नंदगंज बाजार स्थित न्यू पीएचसी के सामने बीते करीब एक माह से सड़क पर दो-तीन घरों द्वारा मनमाने ढंग से गंदा पानी बहाने से लोगों का सड़क व पटरी पर चलना दूभर हो गया है और स्थिति नारकीय हो गई है। इसके बारे में शिकायत करने के बावजूद उन घरों के लोग सड़क पर पानी बहाना नहीं छोड़ रहे हैं। जबकि इसी रास्ते से प्रशासनिक अधिकारियों का भी आना जाना लगा रहता है। इसके बावजूद वो इसका संज्ञान लेना उचित नहीं समझ रहे हैं। अस्पताल के सामने की स्थिति ऐसी होने के चलते यहां आने वाले मरीजों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाजार में आने वाले लोगों को भी इसी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। वहीं कई बार तो बाइक सवार व पैदल राहगीर इसमें पैदा हुई फिसलन से गिर भी जाते हैं। लोगों ने इस मामले में कार्यवाही की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां व सैदपुर तहसील में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती, क्षेत्र के सभी गांवों में हुए आयोजन
सैदपुर : गैबीपुर सहित पूरे क्षेत्र में धूमधाम से मनी अंबेडकर जयंती, भितरी में तो 8 ग्राम पंचायतों ने एक साथ निकाली प्रभातफेरी >>