गाजीपुर : पुलिस ने जारी की जिले के फरार चल रहे 29 बदमाशों व घोषित ईनाम की सूची, मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी पर 1 लाख का ईनाम



गाजीपुर। जिले की पुलिस ने फरार चल रहे 29 बदमाशों व उन पर घोषित ईनाम की सूची जारी की है। वहीं इस सूची में दूसरे नंबर की वांछित व फरार चल रही मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी पर घोषित ईनाम को 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रूपए कर दिया गया है। जिसके बाद पुलिस ने अफशां अंसारी सहित सभी फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 15 दिवसीय अभियान चलाकर हर संभव दबिश देनी शुरू कर दी है। पुलिस ने इन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए आम लोगों से भी सहयोग मांगा है और इनके बारे में सूचना देने पर उनका नाम गोपनीय रखने की बात कही है। इस दौरान पुलिस की टॉप 30 सूची में पहले नंबर पर कुख्यात बदमाश सोनू मुसहर पुत्र मुखराम निवासी मनिया, गहमर है। जिस पर 25 हजार का ईनाम घोषित है। वहीं दूसरे नंबर पर यूसुफपुर निवासिनी अफशां अंसारी, तीसरे पर बबलू पटवा पुत्र रामदरश पटवा, निवासी कोटकिला कोहना, सदर है। इसके बाद छोटेलाल पुत्र स्व. घूराराम, निवासी चांड़ीपुर, करंडा, विभाष पाण्डेय उर्फ रिंकू उर्फ संजय पुत्र रामयश पाण्डेय, निवासी दुबैथा, रामपुर मांझा, वीरेंद्र दूबे उर्फ भुट्टन पुत्र स्व. शिवप्रसाद दूबे निवासी अलीपुर बनगावां, नन्दगंज, अंकित राय उर्फ प्रदीप पुत्र किशुनदेव राय निवासी इमलिया, नन्दगंज, विशाल पासी पुत्र लालचंद पासी निवासी सिहोरी, नन्दगंज, बिट्टू किन्नर पत्नी किशन उर्फ राहुल चौहान निवासी रामपुर बंतरा, नन्दगंज व वर्तमान पता सुसुंडी, नोनहरा, गोपाल पुत्र राज मुन्ना निवासी सिहोरी, नन्दगंज, अंकुर यादव पुत्र उमाशंकर यादव निवासी नसरतपुर, बिरनो, विनोद यादव पुत्र नन्दलाल यादव निवासी मूसापुर जुलाबगंज गेदावड़ी, थाना कोड़ा, कटिहार (बिहार), रामचन्द्र कुमार पुत्र बिहारी बिंद निवासी मिश्रपुर, थाना दुर्गावती, भभुआ कैमूर (बिहार), प्रहलाद गोंड पुत्र सुरेन्द्र गोंड निवासी डहरा कलां, सैदपुर, करमेश गोंड पुत्र सुरेन्द्र गोंड निवासी डहरा कलां, सैदपुर, अशोक यादव उर्फ छोटू पुत्र लालधर यादव निवासी त्योखर, थाना सिधारी, आजमगढ़, शहाबुद्दीन उर्फ शब्बू पुत्र मोहम्मद हमीद निवासी सरदासपुर, रसड़ा, बलिया, मोहम्मद इरमान उर्फ विक्की पुत्र मोहम्मद मुन्ना निवासी सरदासपुर, रसड़ा, बलिया, शहजाद खान पुत्र मोहम्मद इसरायल निवासी सरदासपुर, रसड़ा, बलिया, मोहम्मद सद्दाम उर्फ विशाल पुत्र मोहम्मद वहीद निवासी सरदासपुर, रसड़ा, बलिया, गौस मोइनुद्दीन अंसारी पुत्र खलील अंसारी निवासी यूसुफपुर, मुहम्मदाबाद व वर्तमान पता 207 ग्रैण्डर अपार्टमेंट-6 डालीबाग, थाना हजरतगंज, लखनऊ, राजा कुमार राय पुत्र भुनेश्वर राय निवासी बिन्दगाँवा, थाना डोरीगंज, सारण (बिहार), नेऊर उर्फ गुड्डू वनवासी पुत्र स्व. गूंगा बनवासी निवासी बाराचंवर, करीमुद्दीनपुर, लखीन्दर पुत्र बोतल निवासी भैदपुर पाण्डेय मोड़, जमानियां, पप्पू पुत्र नखडू निवासी बउरी कठवामोड़, नोनहरा, छोटू गोड़ पुत्र सम्पत गौड़ निवासी पिपरीडीह, थाना सरायलखन्सी, मऊ, अशोक कुमार पुत्र इन्द्रेश नट निवासी तेघरा चौराहा, थाना बिहिया, भोजपुर (बिहार), शम्मी उर्फ गांधी उर्फ सोनू पुत्र मोहम्मद अकरम निवासी मंसूर गली फुलवारी शरीफ, थाना फुलवारी शरीफ, पटना (बिहार) व आजाद कुरैशी उर्फ भोलू पुत्र आफताब कुरैशी निवासी बारा रकबा, गहमर सूची में शामिल हैं। पुलिस की गई टीमें सूची जारी होने के बाद बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने में जुट गई हैं।