गाजीपुर : वैश्वीकरण का ग्रामीण समाज पर प्रभाव व चुनौतियों पर पीजी कॉलेज में हुई चर्चा, विभिन्न पहलुओं की दी गई जानकारी





गाजीपुर। क्षेत्र के मलिकपुरा स्थित पीजी कॉलेज में चल रहे एकल व्याख्यानमाला कार्यक्रम के तहत समाजशास्त्र विभाग द्वारा एकल व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभागाध्यक्ष डॉ. सुघर सिंह राजपूत ने ’वैश्वीकरण का ग्रामीण समाज पर प्रभाव एवं चुनौतियां’ विषयक कार्यक्रम को संपन्न कराया। इस दौरान सहायक प्राध्यापक डॉ. पंकज ने कहा कि वैश्विक परिदृश्य में वैश्वीकरण का सम्बन्ध केवल आर्थिक ही नहीं बल्कि सामाजिक एवं सांस्कृतिक भी है। भारतीय संस्कृति और वसुधैव कुटुंबकम् की महत्ता के बाबत भारतीय ग्रामीण समाज के विभिन्न पहलु संस्कृति, शिक्षा, व्यापार एवं कृषि इत्यादि पर प्रकाश डालते हुए इसके प्रभाव एवं चुनौतियों की चर्चा कर उदाहरण के साथ छात्र-छात्राओं को समझाने का प्रयास किया। इस मौके पर प्राचार्य प्रो. दिवाकर सिंह, डॉ. चन्दन, डॉ. शमशुल कमर आदि रहे। अध्यक्षता डॉ. सर्वेश पाण्डेय व संचालन डॉ. शिवप्रताप यादव ने किया। आभार डॉ. दीपक यादव ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : 17 अप्रैल को सैदपुर नगर में आएंगी राज्यसभा सांसद, पूर्व सभासद के यहां कार्यक्रम का करेंगी शुभारंभ
गाजीपुर : पीजी कॉलेज में 16 अप्रैल से शुरू होंगे प्रवेश परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन >>