जखनियां : बाजार से रायपुर मोड़ तक बनाकर छोड़ी गई आधी-अधूरी व बना मानक की सड़क, ठेकेदार की मनमानी से आम जनता परेशान



जखनियां। स्थानीय कस्बे से कुड़िला होकर रायपुर तक बनी 13 किमी तक की सड़क को कई जगह पर बेहद घटिया ढंग से बनाया गया है। संबंधित ठेकेदार ने 13 किमी के बीच कई जगह मानकविहीन सड़क बनाई है और कई जगह बिना पिच किए सड़क को सीसी निर्माण के नाम पर छोड़ दिया गया है। जिसके चलते इस मार्ग से लोगों का आवागमन दूभर व खतरनाक हो गया है। इसके लिए तहसील विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवनारायण सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मांग किया कि इस आधे अधूरे सड़क की मरम्मत कराकर इसे पूरा कराया जाए। बताया कि आरसीसी रोड निर्माण के नाम पर जो खाली जगह छोड़ी गई है, उसे जल्द से जल्द पूरा कराया जाए। अन्यथा बारिश के दिनों में ये आधी बनी हुई सड़क भी टूटकर खराब हो जाएगी। जिससे लोगों का आवागमन पूरी तरह से बाधित व जानलेवा भी हो सकता है। कहा कि जो सड़क आधी अधूरी बनवाई गई है, इसमें भी गुणवत्ता की काफी कमी है। इसकी गुणवत्ता का आलम ये है कि अपनी पहली बारिश में ही ये सड़क राई की तरफ बिखर जाएगी। उन्होंने पत्रक के आधार पर जिलाधिकारी से कार्यवाही की मांग की है।